Event Category :
Other Event
Venue :
Krishi vigyan Kendra Pahanda (A) Durg
Description :
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की प्रथम बैठक आज दिनांक 22 जुलाई 2017 को कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डाॅ. एम. पी ठाकुर, निदेषक विस्तार सेवायें, इंगाकृविवि, रायपुर एवं सह अध्यक्षता डाॅ. रवि आर. सक्सेना, सह संचालक, अनुसंधान इंगाकृवि, रायपुर ने की। सर्वप्रथम मां सरस्वती के पूजा अराधना एवं अतिथियों के स्वागत उपरांत कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅ. विजय जैन द्वारा दुर्ग जिला हेतु वर्ष 2017-18 में प्रस्तावित कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण दिया गया। डाॅ. जैन द्वारा जिले के आधारभूत जानकारी, प्रमुख फसलों का क्षेत्रफल, कृषको के आय दुगुना करने हेतु कार्यक्रम, खोज, अनाज, दलहन- तिलहन एवं सब्जी आदि फसलों में निंदा नियंत्रण, उन्नत कृषि विधि, समन्वित खाद प्रबंधन, समन्वित कीट व्याधि प्रबंधन, जैविक खेती को बढावा देने हेतु पीडकनाषियों का कम उपयोग आदि विषयों पर प्रस्ताव का विस्तार पूर्वक प्रस्तुतिकरण दिया गया।
Contact Person Details
Dr. Vijay Jain
Senior Scientist and Head
kvkdurgigkv@gmail.com
9425213284