Event Category :
Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan
Venue :
Raja DineshT Singh KVK,
Avadheshpuram Campus,
PO. Lala Bajar, Kalakankar,
Distt. Pratapgarh
Description :
एकीकृत कृषि पद्धति रोजगार मे सहायक
एकीकृत कृषि प्रणाली का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों एवं कृषक परिवार की सभी आवश्यकताओं यथा खाद्यान्न, सब्जी, फल-फूल, दूध, चारे, मांस, ईंधन आदि की पूर्ति उस मॉडल के माध्यम से सुनिश्चित करना है, जिससे बाजार पर निर्भरता को कम किया जा सके। कोविड-19 महामारी से बेरोजगारी बढ़ी है जिसमें ज्यादातर ग्रामीण युवा बेरोजगार हुए है। एकीकृत कृषि प्रणाली में प्रति इकाई समय प्रति इकाई क्षेत्र में अधिक कृषि क्रियाओ के जुड़ने से अधिक कृषि मजदूरों की आवश्यकता पड़ने से ग्रामीण युवाओं की बेरोजगारी को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उपरोक्त बातें कृषि विज्ञान केन्द्र के शस्य वैज्ञानिक डा0 नवीन कुमार सिंह ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत तीन दिवसीय (14-16 सितम्बर, 2020) प्रशिक्षण के दौरान कहा। यह प्रशिक्षण छाछामऊ में आयोजित किया गया जिसमें 35 प्रवासी मजदूर प्रशिक्षित हुए। एकीकृत कृषि प्रणाली के तहत कृषि के साथ-साथ पशुपालन, बागवानी, हर्बल खेती, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, मुर्गीपालन, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन और पौध नर्सरी करने के तरीके बताये
Contact Person Details
Dr A K Srivadrava
Head KVK
Akumar9002@gmail.com
9415143774