Event Category :
World Milk Day
Venue :
KVK, Lucknow, through virtual mode
Description :
आज दिनाँक 01 जून, 2021 को कृषि विज्ञान केंद्र, भा.कृ.अनु.प.-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा ऑनलाइन माध्यम (वेविनार) द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत “विश्व दुग्ध दिवस” का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अश्विनी दत्त पाठक, निदेशक, भा.ग.अ.स., लखनऊ, विशिष्ठ अतिथि डॉ. अतर सिंह, निदेशक, अटारी, कानपुर, डॉ. एस. एन. सिंह प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल ऑफिसर के. वी. के., डॉ. राम सागर सिंह, दुग्ध विकास अधिकारी, लखनऊ, डॉ. सी.पी. सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी (प्रजनन) रहमान खेड़ा, लखनऊ, डॉ. एम.के. श्रीवास्तव, मास्टर ट्रैनर (डेयरी उत्पाद प्रसंस्करण), लखनऊ, डॉ. अखिलेश कुमार दुबे, अध्यक्ष, के. वी. के., लखनऊ, डॉ. राकेश कुमार सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ, के. वी. के., लखनऊ एवं केंद्र के समस्त स्टाफ आदि उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में कुल 69 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
Contact Person Details
Dr. Akhilesh Kumar Dubey
Sr. Scientist & Head
kvklucknow@gmail.com
9454332536