Event Category :
Other Event
Venue :
Krishi Vigyan Kendra, Tikamgarh (M.P.)
Description :
कृषि विज्ञान केंद्र, टीकमगढ़ में दिनांक 17/09/2019 को वृहद वृक्षारोपण एवं कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी गिरी, अध्यक्ष, नगर पालिका, टीकमगढ़, अध्यक्ष डॉ. ए. के. सरावगी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, टीकमगढ, डॉ. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, उपसंचालक कृषि एस. के. श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न हुआ l इस कार्यक्रम में जिले के पाँचों विकास खण्डों – टीकमगढ़, जतारा, बल्देवगढ़, पृथ्वीपुर एवं निवाड़ी के 211 कृषकों ने भाग लिया l
मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी गिरी एवं अधिष्ठाता डॉ. ए. के. सरावगी, डॉ. बी. एस. किरार, उपसंचालक कृषि एस. के. श्रीवास्तव द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रांगण में फलदार आम, अमरुद, नीबू, अनार, औषधीय पौधे एवं कृषि वानिकी पौधों का रोपण डॉ. एस. के. सिंह, वैज्ञानिक (नोडल ऑफिसर), डॉ. एस. के. खरे, डॉ. आर. के प्रजापति, डॉ. यू. एस. धाकड़ एवं डॉ. आई. डी. सिंह द्वारा कराया गया l इस अवसर पर 1000 पौधों का पौधरोपण किया गया l इस कार्यक्रम में 1000 पौधों का पौधरोपण का संकल्प लिया गया l
Contact Person Details
Dr. H. S. Rai
Scientist
blsahu2011@gmail.com
9425814518