Event Category :
Other Event
Venue :
KVK Kasturbagram, Indore
Description :
महिला किसानों को नई कृषि तकनीकों से अवगत कराने व उन्हें कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केन्द्र, कस्तूरबाग्राम द्वारा 15 अक्टूबर 2017 को महिला किसान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर कृषक महिलाओं को कृषि तकनीक एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में विभिन्न कृषि उत्पाद जैसे - सोयाबीन, गेहूं, आंवला, टमाटर, मिर्च, नींबू आदि के मूल्य संर्वधन पर फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से तकनीकी की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्यतः सहजन के उपयोग, आवंला केंडी बनाने एवं सोया दूध व पनीर तैयार करने की विधि बताई गई।
इसके साथ ही महिला कृषकों हेतु कृषि से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम (क्विज प्रतियोगिता) भी आयोजित की गई एवं महिलाओं को पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम बरदरी, काचरोट, मेंमदी व शिवनगर की 31 महिलाओं सहित केवीके के समस्त कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Contact Person Details
Dr. Alok Deshwal
Programme Coordinator
kvk_indore@rediffmail.com
9425058937