Event Category :
Agriculture Method Demonstration
Venue :
प्रक्षेत्र, कृषि विज्ञान के नानपारा, बहराइच-।।
Description :
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान के नानपारा, बहराइच द्वारा केंद्र के प्रक्षेत्र पर मदर आचार्ड की स्थापना की।
केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर के एम सिंह ने बताया मदर आचार्ड की स्थापना का मुख्य उद्देश्य कृषि विज्ञान केंद्र के कार्य क्षेत्र व जिले के सभी किसानों को एक उच्च गुणवत्ता के नवीन प्रजातियों के पौधे आसानी से उपलब्ध हो सके। मदर आचर्ड में आम अमरूद के पौधे लगाए गए। उद्यान वैज्ञानिक डॉ विष्णु प्रताप सिंह ने बताया आम की प्रजातियां में मल्लिका, अरुणिमा, नीलम, आम्रपाली, चौसा, लगड़ा, दशहरी, रामकेला, अंबिका, सुरखा, गौरजीत, आदि एवं अमरूद में प्रमुख प्रजातियां एल 49,श्वेता, धवल, ललित, इलाहाबाद सफेदा, एप्पल कलर, आदि के पौधे स्थापित की गयी। मदर आचार्य की स्थापना के समय केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार, डॉक्टर हर्षिता, डॉ मनीष कुमार डॉ सूर्य बली सिंह, जयेश, सचान, बृजेश, उपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
Contact Person Details
विष्णु प्रताप सिंह
विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यान)
kvkbahraich2@gmail.com
9415006080