Event Category :
Other Extension Activities
Venue :
kvk
Description :
आज दिनांक 12.07.2022 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बाबूगढ़-हापुड़ में कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री सूर्य प्रताप शाही, मा0 मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, उ0प्र0 सरकार, विशिष्ट अतिथि श्री विजयपाल आढती, विधायक, हापुड, श्री उमेश राणा, जिलाध्यक्ष, भाजपा, हापुड, जिला पंचायत अध्यक्ष, हापुड, मुख्य विकास अधिकारी, श्री भारत भूषण त्यागी, पद्मश्री, बुलन्दशहर श्री नरेन्द्र अग्रवाल, समाजसेवी, हापुड, डा0 अमरनाथ मिश्रा, संयुक्त निदेशक कृषि, मेरठ एवं डा0 आर0के0 मित्तल, मा0 कुलपति, सरदार वल्लभभई पटेल कृषि एवं प्रौ0 विश्वविद्यालय, मेरठ, डा0 पी0के0 सिंह, निदेशक प्रसार, उपस्थित रहे।
Contact Person Details
Dr. Hansraj Singh
Prof. & Head
hapurkvk@gmail.com
9411263753