Event Category :
Other Event
Venue :
कृषि विज्ञान केंद्र, गरियाबंद
Description :
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री चुन्नीलाल साहू जी की गरिमामय उपस्थिति में कृषि विज्ञान केंद्र एवं पशुधन विकास विभाग गरियाबंद द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय पशुरोग निवारण कार्यक्रम के तहत खुरहा चपका, ब्रुसेलोसीस एवं कृत्रिम गर्भाधान के लिए एक दिवसीय कार्यशाला” एवं “माननीय प्रधानमन्त्री द्वारा पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन लाईव कास्टिंग प्रदर्शन” कार्यक्रम दिनांक 11.09.2019 को कृषि विज्ञान केंद्र, गरियाबंद में संपन्न हुआ इसमें मुख्य रूप से उपाध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद श्री पारस ठाकुर जी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण श्री राजेश साहू जी, श्री अनिल चंद्राकर जी , श्री आशीष शर्मा जी, श्री छत्तर ठाकुर जी, श्री पीलुराम यादव , श्री रमेश सिन्हा जी, श्री थानसिंग निषाद, श्री अर्जुन धुर्वा, श्री एवन साहू, श्री देवराज साहू जी उपस्थित थे |
इस कार्यक्रम में जिले के पशुओं का AI एवं Vaccination किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र गरियाबंद के अधिकारीगण, पशुधन विकास विभाग के वेटेनरी असिस्टेंड सर्जन, AVFO, PAIW गौसेवक एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे |
Contact Person Details
Dr. Ishwar Singh
SS&H
kvkgariaband.cg@gmail.com
9403673674