Event Category :
Other Event
Venue :
Vice Chancellor Committee Room, BUAT, Banda
Description :
दिनाँक 29.04.2024 को कुलपति कार्यालय के सभागार में प्रसार निदेशालय द्वारा आयोजित प्रसार परिषद् की चतुर्थ बैठक में डॉ0 नरेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 कुलपति महोदय, बीयूएटी, बाँदा, डॉ० शांतनु कुमार दुबे, निदेशक, आईसीएआर-अटारी कानपुर, डा0 ओम गुप्ता, पूर्व निदेषक प्रसार, जवाहर लाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय, जबलपुर, डा0 आर0एस0 रतन, पूर्व निदेषक प्रसार, बिरसा कृषि विष्वविद्यालय, रांची, डॉ0 एन0के0 बाजपेयी, निदेशक प्रसार, बीयूएटी, बाँदा, डॉ0 जी0एस0 पंवार, डॉ0 एस0वी0 द्विवेदी, डा0 संजीव कुमार, डा0 वन्दना कुमारी, डॉ0 नरेन्द्र सिंह एवं डॉ0 आनन्द सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष/प्रभारी एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों के साथ-साथ प्रगतिशील कृषको की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही। डॉ0 एन0के0 बाजपेयी द्वारा विगत प्रसार परिषद् की तृतीय बैठक दिनाँक 19 मई, 2023 में दिये गए सुझावों/निणयों के परिप्रेक्ष्य में किये गए कार्यो की प्रगति एवं प्रसार निदेशालय, बीयूएटी, बाँदा द्वारा सम्पादित कराये गए कार्यों का पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण किया गया। तत्पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र, ललितपुर, झाँसी, जालौन, ह
Contact Person Details
Dr Shyam Singh
Head
kvkbanda@gmail.com
9450791440