Event Category :
Farmers and Farm Women Training
Venue :
K.V.K , una successfully celebrated World Breastfeeding Week at different village viz. Pekhubela, Jankaur and Sunehra village of Una district. on 7th August the event was celebrated at KVK Una campus participated ICDS, Una Anganwari workers and ASHA workers.
Description :
विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र उन्ना द्वारा समेकित बाल विकास योजना विभाग के सहयोग से पिछले दिनों से सुनहरा, जनकौर और पेखुवेला गांव में आंगनवाड़ी केंद्रों में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ योगिता ने मां के दूध की महत्वता पर जागरूकता शिविर लगाए तथा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया । स्तनपान सप्ताह के समापन दिवस पर आज दिनांक 7 अगस्त 2019 को कृषि विज्ञान केंद्र उन्ना के परिसर में आईसीडीएस विभाग द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर्स , सहायकों, आशा वर्कर्स के लिए खंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पोषण अभियान के डॉक्टरों ने विश्व स्वास्थ्य संस्था के वर्ष 2019 के शीर्षक माता-पिता का सशक्तिकरण व स्तनपान पर चर्चा की । पोषण अभियान व स्तनपान पर वीडियो फिल्म दिखाएं । आंगनवाड़ी वर्कर्स ने नाटक का आयोजन कर स्तनपान व मातृ सुरक्षा का संदेश दिया, नारा प्रतियोगिता के विजेताओं रीटा, कुसुमलता व रीना चंदला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । डॉ बी एन सिन्हा ने जल शक्ति अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक को संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ संजय कुमार शर्मा डॉ दीपाली कपूर उपस्थित रहे
Contact Person Details
Dr. Yogita Sharma
Sr. Scientist (Home Science)
pckvkuna@gmail.com
9816029600