Event Category :
Kisan Goshthi
Venue :
Krishi Vigyan Kendra Faloj, Dungarpur
Description :
कृषि विज्ञान केन्द्र फलोज, डूंगरपुर पर खरीफ पूर्व कृषक सलाह एवं तकनीकी जानकारी पर वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वैज्ञानिक डॉ. बी. एल. रोत ने इस वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता व जिले के कृषकों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।
पशुपालन विभाग, डूंगरपुर के पूर्व संयुक्त निदेशक, डॉ. जसवंत सिंह अहाड़ा ने दुधारू पशुओं में आहार प्रबन्धन, कृत्रिम गर्भाधान, डीवर्मिंग व् टीकाकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वयस्क, दुधारू व ग्याभीन पशुओं को पुरक आहार के रूप में खनिज लवण मिश्रण 50-100 ग्राम/दिन/पशु की दर से पशु आहार में मिलाकर देवें।
इस कार्यक्रम में कृषि अनुसंधान केन्द्र, कोटा के सस्य वैज्ञानिक, डॉ. आर. के. बैरवा ने उन्नत/संकर बीज की किस्मों के बारे में बताया कि मक्का-प्रताप संकर मक्का-3, डी.एच.एम.-117, बॉयो-968, उड़द.-प्रताप उड़द-1, आजाद, उड़द-3, पी.यू.-31 सोयाबीन-आर.के.एस.-24, जे.एस.20-29 धान.-पुसा सुगन्ध-4, पी.एस.-5, पुसा साबरमती 1509, प्रताप सुगन्ध-1 अरहर-जी.टी.-2, बी.डी.एन.-2, राजीव लोचन 15-20, ग्वार-आर.जी.सी.-1017, आर.जी.सी.-1055, तिल
Contact Person Details
Dr. C. M. Balai
Senior Scientist & Head
cmpuat@gmail.com
9414518876