Event Category :
Other Event
Venue :
Krishi Vigyan Kendra, Bundi
Description :
कृषि विज्ञान केन्द्र, बून्दी की 31 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक मंगलवार दिनांक 23 जुलाई, 2024 को प्रो. प्रताप सिंह धाकड़, निदेशक अनुसंधान महोदय, कृषि विश्वविद्यालय, कोटा की अध्यक्षता में केन्द्र के सभागार में संचालित की गई। वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सचिव तथा केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, डॉ. हरीश वर्मा ने सम्माननीय मंचासीन निदेशक अनुसंधान महोदय प्रो. प्रताप सिंह धाकड एवं डॉ. एस. के. जैन, निदेशक प्रसार शिक्षा को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया, बैठक में श्री दुर्गालाल मौर्य, उपनिदेशक सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र, बून्दी, डॉ. एन.एल. मीणा, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, हिण्डोली, श्री राजकुमार, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड कृषि विज्ञान केन्द्र झालावाड़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. टी.सी. वर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र करौली से डॉ. बच्चू सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र सवाईमाधोपुर से डॉ. बी.एल. ढाका, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. राम लाल मीणा, उपनिदेशक महिला बाल विकास से श्रीमती ऋचा चतुर्वेदी, उपनिदेशक उद्यान से श्री राधेश्याम मीणा, उपनिदेशक पौध व्याधि मौजूद रहे
Contact Person Details
Dr. Harish Verma
Professor and Head
kvkbundiaukota@gmail.com
7014601475