Event Category :
Group Meetings
Venue :
Krishi Vigyan Kendra, Anjora, Durg(C.G.)
Description :
कृ.वि.के. दुर्ग में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 30.10.15 को कृ.वि.के. के सभागार में आयोजित की गई।बैठक प्रो. डॉ. यू.के. मिश्रा माननीय कुलपति छ.ग.का.वि., दुर्ग के मुख्य अतिथ्य एवं डॉ. पी.एल. चैधरी निदेशक विस्तार शिक्षा छ.ग.का.वि., दुर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक का आयोजन, समिति के सदस्य सचिव डॉ. धीरेन्द्र भोंसले कार्य. सम. कृ.वि.के., दुर्ग द्वारा किया गया।उक्त बैठक में कृ.वि.के. द्वारा किए कार्यो की समीक्षा की गई साथ ही साथ भविष्य की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया तथा दिशा निर्देश तय किए गए।समिति के मान सदस्यों में डॉ. एस.पी. तिवारी, अधिष्ठाता, पशु.चि. एवं पशु.पा. महा.वि अंजोरा दुर्ग, डॉ अनिल दीक्षित, प्रमुख वैज्ञा., राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेट प्रबंधन संस्थान, रायपुर, डॉ शरद मिश्रा, प्राध्यापक पशु.चि. एवं पशु.पा. महा.वि, अंजोरा दुर्ग श्री आर.एल. खरे, उपसंचा. कृषि दुर्ग, डॉ बी.पी राठिया, उपसंचा. पशु चिकि. सेवाएं, श्री अजित गुप्ता, प्रतिनिधि उपसंचालक मत्स्य पालन, दुर्ग श्री सुरेन्द्र बेलचंदन, प्रगतिशील कृषक ग्राम तिरगा, पद्मश्री शमशाद बेगम, गुण्डरदेही आदि सम्मिलित हुए।
Contact Person Details
Dr. D. Bhonsle
Programme Coordinator
kvkdurg@gmail.com
9329020291