Event Category :
Jal Shakti Abhiyan 2022
Venue :
Krishi Vigyan Kendra , Navgaon (Alwar-I)
Description :
जल शक्ति अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र नोगाँवा पर 3 सितम्बर 2019 को किसान मेला का आयोजन किया गया I कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ट वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, डॉ. सुभाष चन्द्र यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया I कार्यक्रम की मुख्य अथिति श्रीमती साफिया जुबेर खान , विधायक , रामगढ़ ने जल का संचय करने का आवाहन करते हुए कृषक मित्रो से कहा की हम सभी को जल की पूजा करनी चाइए और जल को व्यर्थ नहीं करना चाइए I भारत सरकार के तरफ से चलाये गए जल शक्ति अभियान में प्रिया कँवर, केंद्रीय भूजल बोर्ड से आयी अथिति ने किसानो को दैनिक जीवन में जल की उपयोगिता के बारे में बताया तथा यह भी बताया की एक कप चाय हेतु 140 लीटर पानी लगता हैं और इसी प्रकार हमारे दैनिक भोजन को उगाने और हम तक पहुचने तक कई लीटर पानी का उपयोग होता हैं इसीलिए हमे भोजन व्यर्थ नहीं करना चाइए I मंच पर डॉ. एन. के. गुप्ता, डीन, कृषि महाविद्यालय, नोगाँव, श्री के. एल . मीना , सहायक निदेशक, कृषि अलवर, श्री नवीन गुप्ता , अधिशाषी अभियंता, वाटरशेड विभाग, डॉ. सीताराम वर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्सक, पशु पालन विभाग अथितियों ने जल संचय हेतु आवाहन
Contact Person Details
Dr. S. C. Yadav & Staff
Senior Scientist & Head
kvknavgaon@gmail.com
9424275467