Event Category :
Other Event
Venue :
KVK Vejalpur Panchmahal
Description :
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र-पंचमहल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारीगण के साथ आमंत्रित किसानों ने भी भाग लिया | कार्यक्रम के प्रारंभ में केन्द्र की प्रधान एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कनक लता ने योग के महत्व एवं योग दिवस के सम्बंध में रूचिपूर्ण जानकारी दी | कार्यक्रम में योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के योग क्षेत्र से माननीय प्रधानमंत्री जी के देश के नाम प्रेषित सम्बोधन की रिकॉर्डिंग दिखायी गयी | तत्पश्चात् आमंत्रित भजन गायक कलाकार के साथ सभी प्रतिभागियों ने मिलकर समवेत स्वर में प्रार्थना का गायन किया | इसके बाद चालन क्रिया, योगआसन (खड़े होकर किये जाने वाले आसन, बैठकर किये जाने वाले आसन, पेट के बल लेटकर किये जाने वाले आसन, पीठ के बल लेटकर किये जाने वाले आसन), कपालभाति, प्राणायाम (अनुलोम विलोम), ध्यान, संकल्प के पश्चात् शांति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पादित किया गया |
Contact Person Details
Dr. Kanak Lata & J.K.Jadav
Head, KVK & SMS, KVK
kvkpanchmahal@gmail.com
9376605626