Event Category :
Kisan Goshthi
Venue :
ग्राम फर्रिसेमर विकासखंड पुष्पराजगढ़
Description :
कृषि विज्ञान केन्द्र इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक जिला अनूपपुर द्वारा ग्राम फर्रीसेमर विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन खरीफ फसलें : चुनौतियां तकनीके व संभावनाएं विषय पर आयोजित की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ एस के पाण्डेय, वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र जिला अनुपपुर, एल एस उददे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, संदीप चौहान, कृषि प्रसार वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र जिला अनुपपुर व ग्राम फैरिसेमर के कृषक बंधु व महिला कृषक उपस्थित रहे।
कृषक संगोष्ठी के अवसर पर संदीप चौहान, विशेषज्ञ कृषि प्रसार ने कृषक संगोष्ठी के उद्देश्य से किसानों को अवगत कराते हुए किसानों को श्री अन्न (कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा आदि) की वैज्ञानिक उत्पादन तकनीक पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बाजार आधारित कृषि प्रसार तकनीक पर किसानों का ध्यान केंद्रित किया।
एल एस उद्दे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने किसानों का धान उत्पादन की श्री पद्धति तकनीक से धान की खेती पर विस्तार पूर्वक चर्चा की ओर किसानों से कृषि उत्पाद का प
Contact Person Details
SANDEEP CHOUHAN
Subject Matter Specialist (Agricultural Extension)
sandeep.chouhanmp@gmail.com
9691241215