Event Category :
Other Event
Venue :
ग्राम जासरवानी
Description :
आज ग्राम जासरवानी में मेरा गांव मेरा तीर्थ की संकल्पना साकार हो ऐसी अपेक्षा के साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ।जिसमे 144 महिलाओं,119 पुरुषों 92 बच्चों का कुल 355 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया निशुल्क दवा वितरित की। शिविर मै सर्दी, बुखार, जोडो के दर्द, श्वेत प्रदर,फंगल इन्फेक्शन, शुगर, मोतियाबिंद,के मरीज पाऐ गये। केशव हास्पिटल होशंगाबाद से डां राजकिरण जांगडे,डां मधु शर्मा, स्वाति गोहले,अनूप यादव,रवि नांगले, शासकीय हास्पिटल बनखेड़ी से नेत्र सहायक सुधा सोनी,प्रयोगशाला विशेषज्ञ अजय कौरव,चंद्रशेखर साहू,डां प्रियंका साहू, कृषि विज्ञान केंद्र बनखेड़ी से लवेश चौरसिया, एवं अमित माहेश्वरी, केशव माहेश्वरी, अनिल जी अग्रवाल, मनोज राय,मुन्ना लाल नागवंशी, भागीरथ कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, संतोष कुशवाहा एवं मेरा गांव मेरा तीर्थ समिति के सदस्यों की उपस्थिति रहे ।
Contact Person Details
Mr. Lavesh kumar Chourasia
S.M.S -Horticulture
laveshchorasia@gmail.com
9425990334