Event Category :
Poshan Vatika Maha Abhiyan & Tree Plantation 2021
Venue :
Kvk Mirzapur
Description :
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती शुचिस्मता मौर्या जी, विशिष्ट अतिथि श्री अनिल सिंह, पूर्व अध्यक्ष, भाजपा मीरजापुर तथा अध्यक्षता प्रो श्रीराम सिंह अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र बरकछा मीरजापुर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामना मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होकर पोषण वाटिका बीज वितरण, करौंदे, नींबू, अमरूद और आम के उन्नत प्रजाति के पौधों का वितरण, परिसर में पौधरोपण, कार्यक्रम में शामिल लगभग ७५ से अधिक कन्याओं को कदन्न अनाजों से बने बिस्कुट खिलाया गया । पुनः कदन्न अनाजों के प्रकार, उनकी पोषण सुरक्षा में भूमिका, उनसे बनने वाले खाद्य पदार्थों तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वृक्षारोपण का महत्व ,पोषण वाटिका आदि विषयों पर व्यापक विचार विमर्श प्रो श्रीराम सिंह, प्रो संत प्रसाद,डा सुनील कुमार गोयल, डा एस एन सिंह के साथ ही जिला ग्राम्य विकास संस्थान के प्रशिक्षक श्री अमर ने किया। इस प्रकार विधिवत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Contact Person Details
Sri Ram Singh
Head
kvkbhu@gmail.com
9450232889