Event Category :
Other Extension Activities
Venue :
सभागार- कृषि विज्ञान केंद्र -भारतीय पशु-चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली
Description :
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजीव रंजन, सचिव (मत्स्य, पशु-पालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार) थे। इसके अतिरिक्त श्री भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव(मत्स्य), उ.प्र., श्री एस.के. सिंह, निदेशक, मत्स्य विभाग, लखनऊ,डॉ. सरोज कुमार स्वेन, निदेशक, सीफा,भुवनेश्वर, श्री संजय कुमार शुक्ला एवं डॉ. हरेंदा प्रसाद (उप-निदेशक, मत्स्यनिदेशालय, लखनऊ) एवं डॉ. बिन्दु आर पिल्लई, विभागाध्यक्ष, सीफा, भुवनेश्वर तथा डॉ. राज करन सिंह, अध्यक्ष, भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केन्द्र, इज़्ज़तनगर,बरेली सहित कई विशिष्ट व्यक्तियों नेऑन-लाइन मोड द्वारा सहभागिता की।कार्यक्रम का स्वागत भाषण श्री भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव(मत्स्य), उ.प्र. ने किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ राजीव रंजन, सचिव ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत राज्य में मत्स्य विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. सरोज कुमार स्वेन, निदेशक, सीफा,भुवनेश्वर ने सजावटी मछलियो के बारे मे विस्तृत्त जानकारी दी ।कुल 90 मत्स्य पालको ने भाग लिया। जिसमे 24 मत्स्य पालको को इस योजना के अंतर्गत अनुदान पत्र वितरित किए गये
Contact Person Details
Manish Tomar
SMS-Agril Extension
mmanish_tomar@rediffmail.com
7599187721